20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परकोटे में मनमर्जी से चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

आओ बाजार चलें... अभियान का असर, ई-रिक्शा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक दिन में 334 चालान

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. पर्यटन और त्योहारी सीजन के बीच बाजार की समस्याएं और उनके समाधान को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए ‘आओ बाजार चलें…’ अभियान का असर शनिवार को नजर आया। चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में यातायात जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और परकोटे के बाजारों में मनमानी से चल रहे ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया। सुबह से शाम तक 334 ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान किए।

ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेज जांचे। जिन रिक्शा चालकों के पास दस्तावेज पूरे नहीं मिले, उनके चालान काटे गए। आड़े तिरछे लगाकार सवारी लेने वाले ई-रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार आदि जगहों पर कार्रवाई की।

मेयर व अफसर भी रख चुके समस्या सामने
पत्रिका ने आओ बाजार चलें अभियान के तहत शुक्रवार को एमआइ रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में ‘आओ बाजार चलें…’ अभियान के तहत टॉक शो का आयोजन कर जिम्मेदारों व व्यापारियों के बीच सीधा संवाद करवाया। इसमें व्यापारियों और हैरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने भी परकोटे में ई-रिक्शा से यातायात जाम की समस्या को सामने रखा। टॉक शो में मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात-उत्तर) राजेन्द्र सिंह ने एक-एक समस्या को नोट किया। इसके दूसरे ही दिन सुबह से ट्रैफिक पुलिस ने मनमर्जी से चल रहे ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
बिना कागज के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी की जाएगी। जिन ई-रिक्शा चालकों के पास कागज नहीं है, वे अपने कागज बनवा लें, ताकि पुलिस कार्रवाई से बच सके।
- सागर, डीसीपी ट्रैफिक