अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए ने फिर मोर्चा खोल दिया है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जोन आठ के गोवर्धन नगर में सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया। यहां सड़क सीमा पर रातों रात पिलर बना लिए थे और 720 वर्ग गज में दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर सड़क निर्माण को मुक्त कराया। इसके अलावा जोन 14 के ग्राम बास बीलवा में मोक्षधाम के पास डेढ़ बीघा में अवैध रूप से बसाई जा रही श्रीराम रेजीडेंसी कॉलोनी में निर्माण ध्वस्त किए।