
गोपालपुरा बाईपास पर संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई
जयपुर। प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग पर बन रहा पहला कोचिंग हब के प्रथम चरण का लोकार्पण जून में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। कोचिंगों के संचालन के साथ ही लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी शुरू होगी। वहीं गोपालपुरा बाईपास पर संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई भी शुरू होगी। यह जानकारी राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने दी।
आयुक्त पवन अरोड़ा ने कोचिंग हब के प्रथम और द्वितीय चरण के आवंटियों के साथ बुधवार को कोचिंग हब कैंपस में आयोजित ‘इंटरेक्शन मीट‘ में आवंटियों की समस्याओं का समाधान किया। आयुक्त ने कहा कि जयपुर के प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित बन रहे देश के पहले कोचिंग हब में कोचिंगों के संचालन के साथ ही लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतरीन माहौल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अवैध कोचिंग संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
आयुक्त अरोड़ा ने मीट के दौरान आवंटियों द्वारा गोपालपुरा में संचालित अवैध कोचिंग संचालन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर कहा कि नगरीय विकास मंत्री के निर्देश पर जेडीए की ओर से गोपालपुरा, लालकोठी, विद्याधर नगर, मानसरोवर सहित अन्य कोचिंग संचालकों को नोटिस दिए जा चुके हैं। शिक्षा और छात्रों से जुड़े मामले को देखते हुए इस पर ज्यादा कठोरता नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सीलिंग सहित अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 May 2023 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
