27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

यादगार भवन पर लगी एक्टिव एलईडी विडियो वाल, यातायात की बढ़ेगी जानकारी

डीसीपी (ट्रैफिक) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यादगार भवन पर रुकमणी बिरला हॉस्पीटल की सहभागिता से आमजन को यातायात नियमों की जागरूकता एवं यातायात संबंधित जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए यादगार की छत पर एक्टिव वीडियो वाल का शुभारम्भ किया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 28, 2023

डीसीपी (ट्रैफिक) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यादगार भवन पर रुकमणी बिरला हॉस्पीटल की सहभागिता से आमजन को यातायात नियमों की जागरूकता एवं यातायात संबंधित जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए यादगार की छत पर एक्टिव वीडियो वाल का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस हर समय मुस्तैद रहती है। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए हम अपने स्तर पर कई तरह की गतिविधियां करते है। इसके साथ ही कई संस्थानों द्वारा भी इस जागरूकता को बढ़ाने के संबंध में प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रूकमणी बिरला हॉस्पीटल ने भी एक अच्छी पहल की है।

यह भी पढ़ेः बीमा क्लेम उठाने के लिए जीजा-साले ने लिखवाई बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने बाइक चलाते हुए पकड़ा


इस अत्याधुनिक वीडियोवॉल पर वीडियो, फोटो, टेक्सट के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी के साथ साथ शहर के यातायात की सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी। यह अत्याधुनिक वीडियो वाल पर इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को तुरन्त अपडेट किया जा सकेगा। शहर में चल रहे कार्यक्रम आयोजन तथा शोभायात्रा प्रदर्शन, जुलूस इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेः अजमेर रोड पर गाड़ी को ओवरटेक कर दो जनों को गोली मारने वाले बदमाशों को दबोचा


रुकमणी बिरला हॉस्पीटल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू की गई एलईडी स्क्रीन से लोगों को कार सीट, बेल्ट, दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट की महत्ता के अलावा गति पर नियंत्रण और अन्य जागरूकता बढ़ाने वाले एनिमेशन चलेगी एवं हॉस्पीटल द्वारा यातायात पुलिस के साथ यातायात नियमों संबंधित नए एनीमेशन भी तैयार करवाए जा रहे है। इस अवसर पर हॉस्पीटल के डीजीएम सेल्स एंड मार्केटिंग सचिन सिंह ने कहा कि अजमेरी गेट शहर का व्यस्ततम चौराहा है। जहां से हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते जाते रहते है। यहां एलईडी स्क्रीन दिखने पर लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढा़ने में काफी मददगार होगी। एडिशनल डीसीपी यातायात राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़