6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर संदीप मलिक स्टारर कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म Dhokha रिलीज

संदीप मलिक की फिल्म 'धोखा' रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री है, जिसे खुद मलिक ने लिखा और निर्देशित किया है। संदीप मलिक का फिल्म और संगीत करियर हमेशा चर्चा में रहा है। उनके गाने 'माईरे' और 'भोलेशंकरा' जैसे हिट्स ने यह साबित कर दिया कि उनमें प्रतिभा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। एक्टर, सिंगर और फिल्म निर्माता संदीप मलिक ने फैंस को सरप्राइज देते हुए नई फिल्म 'धोखा' ऑनलाइन रिलीज कर दी है। यह फिल्म एक कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री है, जिसे खुद संदीप मलिक ने लिखा और निर्देशित किया है। उनकी पिछली फिल्म 'इश्क नहीं, जिस्मानी है रूहानी' ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कई पुरस्कार भी हासिल किए।

संदीप ने फिल्म 'धोखा' को जिस दिन रिलीज किया, उसके पीछे खास वजह है। इस दिन उनकी मां प्रेम मलिक का जन्मदिन था। इस भावनात्मक जुड़ाव ने फिल्म की रिलीज को और भी खास बना दिया।

फिल्मों और गानों में बेमिसाल सफर

संदीप मलिक का फिल्म और संगीत करियर हमेशा चर्चा में रहा है। उनके गाने 'माईरे' और 'भोलेशंकरा' जैसे हिट्स ने यह साबित कर दिया कि उनमें प्रतिभा हैं। मेहनत और जुनून के दम पर उन्होंने संगीत और फिल्मों में खुद को स्थापित किया है। बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स के साथ वह न केवल बॉलीवुड में, बल्कि संगीत उद्योग में भी उभरते सितारे के रूप में देखे जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'खाली लिफाफा', जिसे मदर्स डे पर रिलीज किया जाएगा।

संघर्षों से सफलता तक का सफर

संदीप मलिक ने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन उनके कभी हार न मानने वाले रवैये ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया। फिल्म के कलाकारों ने कहा कि मलिक ने साबित किया कि वे एक बहुमुखी कलाकार हैं. उनके काम और जज्बे ने संदेश दिया है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।