21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cement Deal: दुनिया के सीमेंट किंग होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार को खरीदकर अडानी अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

सीमेंट सेक्टर (Cement Sector) में जिस सबसे बड़ी डील का इंतजार था वो हो गई है। खुद अडानी समूह (Adani Group) ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी है। अब अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनियों पर अडानी का मालिकाना हक होगा।

2 min read
Google source verification
adani.jpg

लगभग 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली

आखिरकार अब अडानी समूह के पास स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक होगा। यह ब‍िजनेस डील लगभग 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई है। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह ने एक बड़ी कारोबारी डील की है। अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली। अब होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा। देश में चर्चित सीमेंट ब्रांड अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए देश के दो बड़े भारतीय कारोबारियों बीच में रेस लगी हुई थी। अडानी समूह के अलावा सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडबल्यू ग्रुप भी इस रेस में शामिल था।

भारत में 17 साल से कर रही है कंपनी कारोबार

बता दें, होल्सिम ग्रुप भारत में करीब 17 साल से सीमेंट का कारोबार कर रहा है। भारत में मुख्यतौर पर होल्सिम की पहचान अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड से होती है। भारतीय शेयर बाजार में अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड लिस्टेड कंपनि‍यां हैं। अंबुजा सीमेंट की बाजार मूल्य 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। होल्सिम के पास कंपनी का 63.19% हिस्सा है, जबकि एसीसी का बाजार पूंजीकरण 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें होल्सिम की हिस्‍सेदारी 54.53% है। अडानी ग्रुप पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था। एसीसी के टेकओवर के बाद वह सीमेंट सेक्टर में बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा। बुनियादी ढांचे और सामग्री के क्षेत्र में भारत का अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन है।

देश की विकास गाथा से जोड़ी अडानी ने ये डील

इस बिजनेस डील के बाद अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सीमेंट कारोबार में हमारा कदम देश की विकास गाथा में हमारे विश्वास का एक और प्रमाण है। यह न केवल भारत के कई दशकों तक दुनिया की सबसे बड़ी मांग संचालित अर्थव्यवस्थाओं में से एक बने रहने की उम्मीद है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट बाजार भी बना हुआ है और फिर भी वैश्विक औसत प्रति व्यक्ति सीमेंट खपत के आधे से भी कम है। सांख्यिकीय तुलना में चीन की सीमेंट खपत भारत की तुलना में 7 गुना अधिक है। जब इन कारकों को हमारे मौजूदा व्यवसायों की कई समीपता के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें अडानी समूह के बंदरगाह और रसद व्यवसाय, ऊर्जा व्यवसाय और रियल एस्टेट व्यवसाय शामिल हैं। हमें विश्वास है कि हम सक्षम होंगे एक विशिष्ट एकीकृत और विशिष्ट व्यवसाय मॉडल का निर्माण करें और महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार के लिए खुद को स्थापित करें।

दुनिया की सबसे ज्यादा हरित सीमेंट कंपनी बनने का संकल्प

अडानी ने कहा कि सीमेंट उत्पादन और स्थिरता के सर्वोत्तम अभ्यासों में होल्सिम का वैश्विक नेतृत्व हमारे लिए हरित सीमेंट उत्पादन के लिए कुछ अत्याधुनिक तकनीकों को लेकर आया है, जो हमें पथ में तेजी लाने की अनुमति देगा। भारत में होल्सिम की सीमेंट कंपनियों को हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स के साथ मिलाने से ये हमें दुनिया की सबसे ज्यादा हरित सीमेंट कंपनी बना देगी। इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी भारत भर में मान्यता प्राप्त दो सबसे मजबूत ब्रांड हैं। अपने नवीकरणीय विद्युत उत्पादन पदचिह्नों के साथ संवर्धित होकर हम डीकार्बोनाइजेशन यात्रा में एक बड़ी शुरुआत हासिल करते हैं, जोकि सीमेंट उत्पादन के लिए अनिवार्य है। हमारी सभी क्षमताओं का यह संयोजन मुझे विश्वास दिलाता है कि हम सबसे स्वच्छ और सबसे टिकाऊ सीमेंट निर्माण प्रक्रियाओं को स्थापित करने में सक्षम होंगे जो वैश्विक बेंचमार्क को पूरा करेंगे या उससे आगे निकलेंगे।