16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अडानी पावर को नोटिस पर बोले राठौड़, सरकार कब लौटाएगी जनता से वसूला पैसा

ऊर्जा विकास निगम की ओर से अडाणी पावर को 506 करोड़ रुपए राज्य डिस्कॉम को लौटाने का नोटिस दिया है। मगर सरकार ने अडाणी का पैसा चुकाने के लिए जनता से जो वसूली की थी, उसे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 31, 2021

अडानी पावर को नोटिस पर बोले राठौड़, सरकार कब लौटाएगी जनता से वसूला पैसा

अडानी पावर को नोटिस पर बोले राठौड़, सरकार कब लौटाएगी जनता से वसूला पैसा

जयपुर।

ऊर्जा विकास निगम की ओर से अडाणी पावर को 506 करोड़ रुपए राज्य डिस्कॉम को लौटाने का नोटिस दिया है। मगर सरकार ने अडाणी का पैसा चुकाने के लिए जनता से जो वसूली की थी, उसे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है।

राठौड़ ने कहा कि सरकार स्तर पर कोयला नहीं मिलने की वजह से अडाणी पावर ने इंडोनेशिया से कोयला आयात कर उत्पादन किया था। मार्च 2021 में कंपनी ने 5637 करोड़ रुपए का क्लेम राजस्थान ऊर्जा विकास निगम पर किया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। अडाणी की ओर से क्लेम की गई राशि लौटाने के लिए सरकार ने पिछले 36 महीने में सरकार ने प्रदेश के 1.52 करोड़ उपभोक्ताओं से 5 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूली की थी।

राठौड़ ने कहा कि अब साफ हो गया है कि तत्कालीन अधिकारियों मिलीभगत की वजह से यह सारा घटनाक्रम हुआ है और अडाणी समूह का क्लेम खारिज हो गया है। इसलिए मुझे आशा है कि जनता से जजिया कर की तरह वसूल की गई करीब 2627 करोड़ रुपए की राशि का पुनर्भरण सरकार बिजली के बिलों में करेगी। साथ ही अडाणी से मिलीभगत कर षड्यंत्र रचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।