
स्वायत्त शासन विभाग का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा को मंगलवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी आरोपी रामकरण मीणा के गांधी नगर आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही थी।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि परिवादी से आरोपी रामकरण मीणा रिश्वत की यह राशि सब-फायर ऑफिसर डिप्लोमा की स्वीकृति और छह माह के अर्द्ववेतन चाहने के लिए एनओसी जारी कर अवकाश स्वीकृत करने के बदले मांगी थी। परिवादी ने शिकायत की कि रिश्वत की राशि नहीं दे रहा तो उसे परेशान किया जा रहा है। एसीबी के एएसपी राजेन्द्र नैन की टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने खुद के दफ्तर में ही रिश्वत की राशि मंगवाई। इस पर मंगलवार को दफ्तर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी ने बताया कि आरोपी रामकरण के गांधी नगर आवास और स्वायत्त शासन विभाग में स्टेट म्यूनिसिपल स्टेब्लिशमेंट कार्यालय में सर्च किया जा रहा है।
Published on:
27 Jul 2021 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
