
जयपुर। राजस्थान सरकार में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर 35 आरएएस अफसरों के तबादले और पोस्टिंग किए है। इनमें उपखंड अधिकारी, निकायोंं के उपायुक्त आदि स्तर के अधिकारी शामिल है। इनमें अर्जुन चौधरी को संयुक्त शासन सचिव गृह मानवाधिकार के पद पर लगाया है।
इसी तरह आशुतोष गुप्ता को आरपीएससी में उप सचिव के पद पर लगाया गया है। हरफूल सिंह यादव को वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त जयपुर के पद भेजा गया है। आदेश के अनुसार गिरीश पाराशर को संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पद पर लगाया गया है।
इसके अलावा कई अन्य आरएएस अफसरों के तबादले भी किए गए है। इससे पहले गहलोत सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे।तबादलों में कई विधायकों की सिफारिशों के अनुसार भी आदेश निकाले गए है। कई विधायकों ने अपने यहां उपखंड अधिकारी खुद की पसंद के लगाने को कहा था।
Published on:
28 Oct 2021 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
