
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University (Photo Patrika)
JRRSU: जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय में शास्त्री (स्नातक) और आचार्य (स्नातकोत्तर) कक्षाओं के अंतर्गत वेद, पौरोहित्य, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, जैन दर्शन एवं विशिष्टाद्वैत वेदांत जैसे पारंपरिक विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।
प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास के अनुसार, इस बार विश्वविद्यालय ने योग विज्ञान विषय में बीए और एमए पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, अंग्रेज़ी साहित्य, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, दर्शनशास्त्र और इतिहास जैसे विषयों में भी बीए व एमए की पढ़ाई उपलब्ध है।
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे ज्योतिष, कर्मकांड, पीजीडीसीए (PGDCA) और पीजीडीवायटी (PGDYT) में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक स्तर पर जिन्होंने संस्कृत विषय का अध्ययन नहीं किया है, वे भी शास्त्री और बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र माने गए हैं।
छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर समय रहते आवेदन करना चाहिए। यह अवसर पारंपरिक ज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा से जुड़ने की दिशा में महत्त्वपूर्ण है।
Updated on:
21 Jul 2025 07:02 am
Published on:
21 Jul 2025 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
