
केवी में एडमिशन प्रोसेस 28 फरवरी से
पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मार्च तक
ऑनलाइन किए जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जयपुर। केंद्रीय विद्यालयों की पहली क्लास में एडमिशन का प्रोसेस 28 फरवरी से शुरू होगा। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च तक किए जा सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश संबंधित सभी जानकारी वे केवीएस ऑनलाइन एडमिशन डॉट केवीएस डोट जीओवी डोट इन पर अपलोड की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पहली क्लास में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी अनिवार्य है। कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रेल प्रात: 8 बजे से 16 अप्रेल शाम 4 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। केवीएस वेबसाइट केवी संगठन डॉट एनआईसी डोट इन पर उपलब्ध समय सारणी के अनुसार कक्षा ग्यारह के लिए आवेदन प्रपत्र संबंधित विद्यालय की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2022 से होगी। दूसरी क्लास और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पूर्णत: भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबंधित विद्यालय की ई मेल पर भेजना होगा।
बिरजू महाराज और लता मंगेशकर को दी श्रृद्धांजलि
उपांग कथक नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति के जरिए पद्मविभूषण बिरजू महाराज और स्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर कला केंद्र में शाम को आयोजित किया गया।
............................
राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आह्वान
राष्ट्रीय युवा संसद आयोजित
जयपुर।
नेहरू युवा केंद्र राजस्थान की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन
सुबोध पीजी कॉलेज सांगानेर में वर्चअल रूप से किया गया। संसद का उद्घाटन मुख्य अतिथि चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी ने युवाओं के राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आह्वान किया और सहभागिता निभाने को कहा। राज्य निदेशक पवन अमरावत ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए कहा कि संसद ने 33 जिलों के 66 युवा संभागियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशक डॉ.भुवनेश जैन और एसपी भटनागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संसद में डॉ. डेजी शर्मा, सुरेंद्र जाखड़, राजेंद्र प्रसाद सैन,सुभाष बंसल, कैलाश पहाडिय़ा निर्णायक थे, संचालक डॉ. विशाल गौतम ने किया।
Published on:
26 Feb 2022 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
