
जयपुर, 26 मई
एक ओर कोविड का दौर तो दूसरी तरफ मानसून की आहट। किसानों में खरीफ की फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है और वह अब खेतों की ओर रुख कर रहे हैं जिसे देखते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। गौरतलब है कि इस बार कोविड का प्रकोप केवल शहरी क्षेत्र तक की सीमित नहीं है। ग्रामीण इलाकों में कोविड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। ऐसे में किसानों के लिए खेत में काम करना अब आसान नहीं रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र ने उनके लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें किसानों को सलाह दी गई है कि वह कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए खेती का काम करें।
इन बातों का रखें ध्यान
: यदि किसी को खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द, सर्दी और बुखार के लक्षण हों तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें
: मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें
: खेती कार्य में स्वयं के औजारों का उपयोग करें
: अन्य किसानों के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें।
: खेत में काम करने के दौरान पीने के लिए पानी और गिलास स्वयं का लेकर जाएं और इसे किसी अन्य के साथ शेयर नही करें।
: खेतों में पर्याप्त मात्रा में साबुन, डिटर्जेंट और पानी रखें
: दोपहर का आराम करते समय ध्यान रखें कि एक दूसरे के पास नहीं हो, यहां तक कि किसी कमरे, झोपड़ी या पेड़ के नीचे भी सोशल डिस्टेंस बनाकर ही आराम करें।
: पशुओं में खुरपका, मुंहपका, गलघोटू और ब्लेक क्वार्टर रोग से बचाव के लिए टीका लगवाएं
: पशुओं को पिलाने के लिए पीने का ताजा.ठंडा पानी हमेशा उपलब्ध रखें
: पशुओं का दिन में चार बार पानी पिलाएं
: पशुओं को चारा सुबह.शाम ठण्डे मौसम में खिलाए और पशु आहार में खनिज लवण तथा नमक की आपूर्ति करें
: मृदा परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने लेकर अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रयोगशाला में भिजवाएं
Published on:
26 May 2021 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
