25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ राजस्थान से कुवैत भागी दीपिका का छलका दर्द, जानिए क्या बोली

जयपुर। राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की कहानियां अभी थमी नहीं थीं कि सरहद पार प्यार की एक और कहानी सामने आ गई है। ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ गई है।

2 min read
Google source verification
Deepika Love Story :

Deepika Love Story :

Deepika Love Story : जयपुर। राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू की कहानियां अभी थमी नहीं थीं कि सरहद पार प्यार की एक और कहानी सामने आ गई है। ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ गई है। डूंगरपुर की दीपिका अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर कुवैत पहुंच गई। इसके बाद दीपिका ने बुर्का पहनकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

पत्नी का नया रूप देखकर पति दंग रह गया। फोटो देखकर परिवार को पता चला कि दीपिका कुवैत पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीरें देखकर उनके परिवार वाले हैरान रह गए। फोटो में दीपिका एक अन्य समुदाय के लड़के के साथ थीं। इसके बाद परिजनों को पूरी कहानी पता चली। दरअसल, दीपिका करीब एक महीने से घर से गायब थीं। अब उनका एक अलग लुक सामने आया है। अब इस मामले में महिला के परिजनों और सर्व समाज ने पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर को ज्ञापन भी सौंपा है।

शादी के 14 साल बाद पत्नी ने उठाया यह कदम
कुवैत गए महिला के पति का कहना है कि उनकी और दीपिका की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की उम्र 12, जबकि बेटा 10 साल का है। पति ने बताया कि वह मुंबई में काम करता है। 10 जुलाई को पत्नी दीपिका ने बताया था कि उनकी तबीयत खराब है। यह कहकर वह गुजरात के खेड़ ब्रम्हा गांव के लिए रवाना हो गईं। वह अक सर इसी तरह बीमारी की बात कह कर चली जाती थी। दरअसल दीपिका डूंगरपुर के चितरी के भेमई गांव की रहने वाली है। अब वह अपना परिवार छोड़कर कुवैत चली गई है।

मामले में नया मोड़ आया सामने
दूसरे समुदाय के युवक के साथ कुवैत भागी दीपिका के भागने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। कथित तौर पर उसकी ओर से जारी करीब 5 मिनट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उसने अपनी मर्जी से युवक के साथ जाने की बात स्वीकारी है। साथ ही, उसने धर्म परिवर्तन की बात भी कही है। दीपिका ने वीडियो में कहा है कि उसने धर्म परिवर्तन करके अपना नजीरा रख लिया है। उसका कहना है कि पिछले काफी समय से मुझे परेशान किया जा रहा था जिसके चलते मैंने घर छोड़ा है।

उसका कहना है कि उसे ससुर काफी समय से परेशान कर रहे थे, लेकिन बच्चों के कारण 10 सालों से सहन कर रही थी। अब और बर्दाशत नहीं हो रहा था जिसके चलते मैंने घर छोड़ा। मैंने परेशान करने की बातें पति को बताई थीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने कई बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की। पिता के समझाने के बाद मामला कुछ दिनों तक शांत रहा, लेकिन ससुर ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।