
जयपुर में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, हैरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी जारी किए आदेश
Meat Shops In jaipur to Remain Shut On 22 January : जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जयपुर में 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रहेगी। वहीं ग्रेटर नगर निगम में इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर मेयर सौम्या गुर्जर ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं 22 जनवरी को बाजारों में श्रेष्ठ सजावट करने वाले व्यापार मंडलों और बाजारों को सम्मानित किया जाएगा। मेयर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त रुक्मणि रियार ने एक दिन पहले ही शहर के व्यापार मंडलों व जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक ली।
इसमें सभी व्यापारियों से 22 जनवरी को बाजारों में आकर्षक सजावट करने पर चर्चा हुई। इस दौरान मेयर ने 22 जनवरी को ग्रेटर निगम क्षेत्र की मीट की दुकानें बंद रखने की बात कही। वहीं मेयर ने कहा कि 22 जनवरी का ग्रेटर निगम में अवकाश रहेगा, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी रामोत्सव की तैयारी कर सके तथा दीपोत्सव बना सके।
बैठक में इन पर हुई चर्चा
मेयर सौम्या गुर्जर ने सभी व्यापारियों से नीला व हरा डस्टबिन अपनी दुकानों के बाहर रखने और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर मिट्टी व कॉच के कप रखे जा सकते हैं।
22 जनवरी को 5 लाख दीपक जलाने का सभी से आह्वान।
मेयर ने कहा व्यापार मण्डल, बाजार में अच्छी सजावटी होगी, उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त करने के लिए स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ राम भजन की प्रतियोगित भी आयोजित करवाई जाएगी।
हर चौराहे पर रंगोली भी बनाई जाएगी। रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
Published on:
11 Jan 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
