
SMS HOSPITAL
जयपुर।
सपना की शादी को एक साल ही हुआ था। लेकिन पति के साथ शुरू हुए विवाद के बाद शुरू हुआ ओर पति ने जहर खा लिया। इसके बाद गंभीर हालात में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में पति ने सपना से बात नहीं की। जिससे परेशान सपना ने भी अस्पताल में जहर खा लिया। अब दोनों का सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
मोती डूंगरी थाना प्रभारी ने बताया कि सपना उर्फ सविता अपनी मां संतोष देवी के साथ पति अमित अग्रवाल से मिलने सवाई मानसिंह चिकित्सालय आई थी। अमित ने एक दिन पहले ही जहरीला पदार्थ पी लिया था जिसके बाद उसे सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसका उपचार जारी था।
पति ने बात नहीं की
अस्पताल में भर्ती अमित से मिलने के लिए सपना अपनी मां के साथ अस्पताल आई थी। सपना ने अमित से हालचाल पूछे और बात करने की कोशिश की लेकिन सपना से अमित ने कोई बात नहीं की। इससे परेशान होकर सपना अस्पताल के बाहर आ गई और एसएमएस की धनवंतरी बिल्डिंग के बाहर मां के गले लग कर रोने लगी और इसके बाद एक जहरीला पदार्थ निकालकर पी लिया। इसके बाद वह वहीं गिर गई। इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।
छोटे छोटे बात बने जानलेवा
अमित और सपना की शादी को अभी करीब एक साल ही पूरा हुआ है और दोनों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। इन्हीं के चलते कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद थी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते कुछ समय से बातचीत बंद थी और शुक्रवार को अमित ने जहरीला पदार्थ पी लिया था और अब शनिवार शाम को सपना भी जहरीला पदार्थ पी लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published on:
18 Mar 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
