11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजनलाल के निर्देश पर तैयारी शुरू… 8 विभागों को मिला जिम्मा, नदी-तालाब-कुआ और बांधों के फिरेंगे दिन

राजस्थान पत्रिका की पहल और मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर शुरु हो रहे अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
ramgarh dam

रामगढ़ बांध (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan News: पर्यावरण दिवस एवं गंगादशमी पर 5 जून को शुरू हो रहे जयपुर के रामगढ़ सहित प्रदेशभर में जलाशयों के पुनर्जीवन और हरियाली बढ़ाने के अभियान की तैयारियां तेज हो गई है। राजस्थान पत्रिका की पहल और मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर शुरु हो रहे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा, जिसका पांच जून को नदी-तालाब-कुओं के पूजन के साथ शुभारम्भ होगा।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अभियान की रूपरेखा पर चर्चा कर इसमें शामिल सभी आठ विभागों से कार्ययोजना मांगी है। उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को अभियान से जुड़े विभागों के मंत्रियों, प्रमुख अधिकारियों, कलक्टरों व संभागीय आयुक्तों की बैठक लेंगे।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को अभियान में शामिल जल संसाधन, भूजल, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, वन एवं पर्यावरण तथा आयोजना समेत आठ विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। अभियान के लिए जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया है। बैठक में शामिल अधिकारियों से तीन दिन में तालाब, छोटे बांध व अन्य जल स्त्रोतों की सूची तैयार करने को कहा गया।

अभियान के दौरान यह काम होंगे

मिट्टी-गाद निकाल कर नदियों सहित पुराने जलस्रोतों की सफाई, तालाबों की क्षमता बढ़ाने के लिए डिसिस्टिंग करने, जलस्रोतों के पुनतरूद्धार, वर्षा जल संरक्षण के प्रयास और वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य कराए जाएंगे।

जोड़े जाएंगे जनप्रतिनिधि

अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। इसके माध्यम से इसे सरकारी आयोजन के बजाय जन अभियान बनाया जाएगा।

सभी सीईओ से की गई चर्चा

अभियान की तैयारी के लिए मुख्य सचिव पंत के निर्देश पर मंगलवार शाम जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अभियान के लिए कार्य चिन्हित करने और उनको पूरा कराने की रुपरेखा बनाने को कहा गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: मुख्यमंत्री का ऐलान, 5 जून को प्रदेशभर में शुरू करेंगे जलाशयों के पुनर्जीवन का अभियान