24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACR को लेकर खाचरियावास और मदेरणा के बाद अब संयम का चर्चित TWEET

गहलोत सरकार में आईएएस अफसरों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को देने की मांग तेजी से उठने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 03, 2022

 संयम ने उठाया था विधानसभा में मामला,दो निर्दोष को मिला इंसाफ

संयम ने उठाया था विधानसभा में मामला,दो निर्दोष को मिला इंसाफ

जयपुर। गहलोत सरकार में आईएएस अफसरों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को देने की मांग तेजी से उठने लगी है। सीएम गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी एसीआर का अधिकार मंत्रियों देने की मांग का समर्थन किया है। लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा है कि नागरिकों के प्रति प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए यह उचित होगा की विभाग में कार्यरत आईएएस अधिकारियों की एसीआर विभाग के मंत्री द्वारा लिखी जाए। इस बारे में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मांग पूरी तरह से जनहित में है।

गौरतलब हैं कि बुधवार को खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीएम अशोक गहलोत से एसीआर का अधिकार विभाग के मंत्रियों को देने की मांग की थी। खाचरियावास ने कहा कि सीएम सभी की एसीआर नहीं लिखें। एसीआर मंत्रियों को लिखने दीजिए। क्योंकि अलग-अलग विभाग और मंत्री है। यह अधिकार सब राज्यों में मंत्रियों के पास है। मंत्रियों को आईएएस की एसीआर भरने का अधिकार देने पर ही आईएएस कहना मानेगा और तभी सुधरेगा। यदि वो बात नहीं मानेगा तो हम मंत्री जनता का काम कैसे करा पाएंगे।

इससे पहले ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मांग का समर्थन किया था। मदेरणा ने कहा कि जोधपुर कलेक्टर की विफलता के संबंध में और गरीब लोगों के कदाचार और लूट में शामिल भ्रष्ट अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब सीएम गहलोत के पत्र लिखेंगी।