
govind singh dotasara,govind singh dotasara,govind singh dotasara,govind singh dotasara,govind singh dotasara
जयपुर। सचिन पायलट गुट के पांच विधायकों ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा से मुलाकात की और कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श् किया। पांचों विधायकों ने डोटासरा को अपने गिले शिकवे भी बताए और उन्हें दूर कराने की बात कही।
इन विधायकों ने की मुलाकात—
डोटासरा से मुलाकात करने वाले विधायकों में चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, नीमकाथाना से विधायक सुरेश मोदी, दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा, मसूदा से विधायक राकेश पारीक, लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर शामिल थे। इनमें से सोलंकी व पारीक पीसीसी कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री भी हैं।
मंत्रिमण्डल फेरबदल पर भी दिए सुझाव— सूत्रों के अनुसार इन पांचों विधायकों ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को मंत्रिमण्डल फेरबदल को लेकर भी अपनी राय दी और कुछ सुझाव दिए। चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बताया कि डोटासरा संगठन को अधिक गति देना चाहते हैं। वे संगठन के माध्यम से कांग्रेस की ताकत बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श कर रहे है। वे जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जनों से भी आने वाले दिनों में वन टू वन संवाद करेंगे ताकि कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों को सफल बनाया जा सके।
शिक्षा मंत्री पद से हटेंगे डोटासरा — सूत्रों के अनुसार पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को शिक्षा मंत्री पद से हटाया जाएगा। वे अब संगठन में ही फुल टाइम काम करेंगे। डोटासरा ने इसीलिए विधायकों और अन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम शुरू किया है ताकि अब पूरा फोकस संगठन पर किया जा सके।
Published on:
27 Jul 2021 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
