27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ माह बाद भी नहीं हटे दरवाजे के बल्ली-फंटे, गांव जाने वाले वाहन चालक हो रहे परेशान

नईनाथ रोड से पाटन-भटेरी की ओर जा रहे सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत उगावास की ओर से पाटन मोड़ पर दरवाजा बनाया जा रहा है। इस दरवाजे पर करीब डेढ़ माह पूर्व आरसीसी कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bassi

बांसखोह। नईनाथ रोड से पाटन-भटेरी की ओर जा रहे सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत उगावास की ओर से पाटन मोड़ पर दरवाजा बनाया जा रहा है। इस दरवाजे पर करीब डेढ़ माह पूर्व आरसीसी कर दी गई। इसके बावजूद आज तक इसके बल्ली फंटे नहीं हटाए गए। पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते इस सड़क मार्ग पर जाने वाले दर्जनभर गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : 50 मीटर तक बाइक बस में फंसी हुई घसीटती रही, क्रेन की मदद से बाहर निकाली

भटेरी निवासी कैलाश शर्मा प्रेमपुरा ने बताया कि वर्तमान में शादियों का दौर चल रहा है। बड़ी तादाद में इस सड़क मार्ग से वाहनों का आवागमन रहता है। लेकिन यह सड़क मार्ग बंद रहने से कच्चे एवं क्षतिग्रस्त रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ माह बाद भी दरवाजे से बल्ली फंटे नहीं हटाए गये।

यह भी पढ़ें : इस बार पहले श्रावण में होगी झमाझम बारिश, कुल्लड से ऐसे की गई बारिश की भविष्यवाणी

ग्राम पंचायत की ओर से करीब 6 लाख की लागत से इस दरवाजे का निर्माण कराया जा रहा है। सरपंच कल्ली देवी मीना ने बताया कि जेटीओ के निर्देश पर जल्द ही बल्ली फंटे हटा दिए जाएंगे। इधर, तूंगा पंचायत समिति जेटीओ रवि कुमार ने बताया कि गत दिनों हड़ताल एवं कार्य की व्यवस्था के चलते इस साइट पर नहीं जा सका। एक-दो दिन में बल्ली फंटे हटा दिए जाएंगे।