20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से उड़ान भरने के बाद विमान का इंजन खराब, दहशत में आए यात्री, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान में इंजन में खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

less than 1 minute read
Google source verification

indigo airlines

जयपुर। जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान में इंजन में खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना कल शाम की है। शाम करीब 6:35 बजे विमान ने जयपुर से उड़ान भरी थी। इसके बाद 18 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान (6E-7468) का इंजन फेल हो गया। इस दौरान 70 से ज्यादा यात्रियों की सांसें करीब 40 मिनट हवा में अटकी रही। यात्री दहशत में आ गए। इसके बाद रात 8:10 पर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट 6 ई — 7468 कल शाम को जयपुर से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। विमान दिल्ली के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी पायलट को इंजन में खराबी का संकेत मिला, उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। विमान का इंजन फेल होने के बाद उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का निर्देश दिया गया। जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि इस विमान में मिड एयर इंजन में फेल्योर सामने आया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को पूरी तरह से चेक किया गया और इंजन की खराबी की तकनीकी जांच की गई है। अचानक आई तकनीकी खराब की जांच की जा रही है।