आपस में शक्ति परीक्षण के बाद अब लगाया जाएगा विपक्ष के खिलाफ जोर,देखिए यह कार्टून
राजस्थान कांग्रेस में करीब एक महीने चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद फिलहाल शांति की स्थिति बन गई है. कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद गहलोत और पायलट खेमे के बीच सुलह होती नजर आ रही है. बागी विधायकों के जयपुर लौट आने के बाद आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें दोनों खेमों के विधायकों सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल हुए. बैठक में सभी विधायकों को एकजुटता का संदेश दिया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में विधायकों से अपील की कि वे अब तक जो कुछ हुआ उसको भूल कर आगे बढ़े और एकजुटता के साथ राज्य की जनता की सेवा करें. बैठक में यह भी तय हुआ कि सरकार विधानसभा सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाएगी. अब तक कांग्रेस के नेता आपस में ही शक्ति परीक्षण कर रहे थे लेकिन अब विधानसभा में विपक्ष के साथ जोर आजमाइश की जायेगी. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया
Published on:
14 Aug 2020 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
