22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AG ने रखी SI भर्ती परीक्षा के आदेश बदलने की मांग, बोले ‘कुछ की गलती से दांव पर नहीं लगना चाहिए योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य’

Rajasthan News: उन्होंने सोमवार की कोर्ट की ऑर्डर शीट में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि एग्जाम में कुछ लोगों की गलती से पूरी भर्ती प्रक्रिया करना सही नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

Rajasthan Police SI Paper Leak Case Update: 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर जारी विवाद में मंगलवार को राजस्थान के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) राजेन्द्र प्रसाद ने हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की। उन्होंने सोमवार की कोर्ट की ऑर्डर शीट में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि एग्जाम में कुछ लोगों की गलती से पूरी भर्ती प्रक्रिया करना सही नहीं है।

AG ने मानीं गड़बड़ियां

महाधिवक्ता ने कोर्ट में स्वीकार किया कि एग्जाम में कुछ गड़बड़ियां जरूर हुईं और दोषियों पर कार्रवाई भी की गई है। जैसे कुछ की सेवा समाप्त की गई लेकिन इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया अवैध नहीं हो जाती। उन्होंने तर्क दिया कि कुछ व्यक्तियों की गलती से हजारों योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जाना चाहिए।

याचिका पर उठाए सवाल

AG ने याचिकाकर्ता की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि याचिका उस अभ्यर्थी ने दायर की है जो खुद परीक्षा में सफल नहीं हो पाया। इसके अलावा उसने न तो सब-कमेटी की रिपोर्ट को पहले कभी चुनौती दी और न ही यह स्पष्ट किया कि उसके पास गोपनीय रिपोर्ट कैसे पहुंची।

आज होगी सुनवाई

वहीं राज्य सरकार का पक्ष है कि भर्ती प्रक्रिया में कुछ स्तर पर अनियमितताएं हुई थीं लेकिन वे इतनी व्यापक या गंभीर नहीं थीं कि पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़े। उनका मानना है कि पहले से हुई कार्रवाई ही पर्याप्त है। आज मामले की सुनवाई होगी।