15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायिक कर्मी फिर आंदोलन की राह पर

शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने बुधवार को फिर से आंदोलन शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

वेतनमान में इजाफा कराने के संबंध में शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने बुधवार को फिर से आंदोलन शुरू कर दिया। पिछले महीने सामूहिक अवकाश पर जाने के निर्णय के उपरांत राजस्थान हाईकोर्ट रजिस्ट्रार और न्यायिक कर्मियों के प्रदेश स्तरीय संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता होने के कारण दो सप्ताह के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन इस आयोग के संबंध में राज्य सरकार ने अभी हामी नहीं भरी है। संघ के जिला सचिव चन्द्रकांत शर्मा ने बताया कि इस मुद्दे पर रोजाना प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारी सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन के लिए बकायदा टाइम भी निर्धारित किया है। इसमें सुबह 9:30 बजे से 9:55 बजे तक, दोपहर में 1:30 बजे से 1:55 बजे तक और शाम 5:15 बजे से 6:00 बजे तक रखा है। बुधवार को भी सुबह और शाम को पन्द्रह-पन्द्रह मिनट का सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिवभगवान मोदी, जगत सिंह, सुनील सिडाना, लोकेश, शैलेन्द्र गौड़, अनिल गोदारा, शैलेन्द्र बिश्नोई, संजय जेवरिया आदि मौजूद थे।