2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा : कोटा में खुदकुशी करने वाले ज्यादातर कोचिंग छात्रों की उम्र 17 साल, इनमें 92% नीट की तैयारी कर रहे थे

अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच कोटा में 253 आत्महत्याएं हुईं, जिनमें 27 कोचिंग छात्र थे। इनमें से 25 छात्र नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी) की कोचिंग कर रहे थे। अभिषेक यादव की रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
death of students

ग्राफिक्स- पत्रिका

पढ़ाई के तनाव और बड़ी अपेक्षाओं के बोझ में दब कर आत्महत्या करने वाले कोटा के कोचिंग छात्रों में से 92.5 फीसदी नीट एस्पायरेंट थे। सबसे ज्यादा आत्महत्या यूपी के छात्रों ने की। एक दुखद तथ्य यह भी कि जान देने वाले अधिकतर किशोरों की उम्र महज 17 वर्ष थी। कोटा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने यह खुलासे किए हैं।

सबसे ज्यादा आत्महत्या फांसी लेकर की गई। इसलिए डॉक्टरों ने सभी हॉस्टल के कमरों में एंटी हैंगिंग रॉड लगाने सिफारिश की है। कोचिंग में वीकली टेस्ट भी बंद करने को कहा है। चिकित्सकों ने यह खुलासे एक रिपोर्ट में जारी किए। इसमें बताया कि अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच कोटा में 253 आत्महत्याएं हुईं, जिनमें 27 कोचिंग छात्र थे। इनमें से 25 छात्र नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी) की कोचिंग कर रहे थे।

दो छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (आईआईटी जेईई) की तैयारी कर रहे थे। जान देने वाले इन मासूमों में 22 छात्र और 5 छात्राएं थीं। चिकित्सकों में शामिल डॉ. प्रदीप मीणा ने पत्रिका को बताया कि आत्महत्या के कई मामले आने के बाद इनकी तह में जाने के लिए चिकित्सकों ने दिवंगत बच्चों के माता-पिता, पुलिस आदि से बात की। माता-पिता की अनुमति लेकर यह रिपोर्ट बनाई गई। इसमें कोटा सरकारी मेडिकल कॉलेज व इससे जुड़े अस्पतालों में आए मामले शामिल किए।

यह वीडियो भी देखें

सबसे बड़ी वजह : पढ़ाई का तनाव

पढ़ाई के तनाव को 16 छात्रों और 4 छात्राओं ने आत्महत्या की वजह बताया। अवसाद की वजह से 5 छात्रों और 1 छात्रा ने अपना जीवन खत्म किया। 1 मामले में वजह प्रेम प्रसंग था।

23 ने फंदा लगाया

  • 23 विद्यार्थियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, इनमें 19 छात्र और 4 छात्राएं थीं। 2 विद्यार्थी तो महज 15 साल के थे। 4 विद्यार्थी 16 वर्ष, 9 विद्यार्थी 17 वर्ष, और 6 विद्यार्थी 18 वर्ष के थे। दो विद्यार्थी 20 और 22 वर्ष के थे।
  • 1 छात्रा ने जहर खाया, वह केवल 16 साल की थी।
  • 17 और 19 साल के दो छात्रों ने इमारत से कूद कर जान दी।
  • 17 साल के 1 छात्र की मौत दम घुटने से हुई।

रिपोर्ट में सुझाए ये उपाय

  • बच्चों द्वारा आत्महत्या को रोकने के लिए वीकली टेस्ट रोकने होंगे। कम से कम टेस्ट के परिणाम नोटिस बोर्ड पर लगाना बंद करें।
  • सभी हॉस्टल संचालक कमरों में एंटी हैंगिंग रॉड लगवाएं। सीसीटीवी कैमरों व निगरानी प्रणालियों का भी उपयोग करें।
  • विद्यार्थियों पर बैच बदलने के सिस्टम का भी बहुत नकारात्मक असर हो रहा है।
  • बाहर से आए कोचिंग विद्यार्थियों के लोकल गार्जियन बनाएं। इनके साथ वे अपने तात्कालिक हालात शेयर कर सकते हैं। विद्यार्थियों के ग्रुप्स को एकदूसरे का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करें।