26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले राजस्थान के कुछ मंत्री और विधायकों पर कसा जा सकता है शिकंजा, जानिए क्या है मामला

सीबीआई और ईडी कांग्रेस नेताओं पर पहले से दर्ज मामलों पर आगे बढ़ने के साथ और प्रकरणों को खंगालने में जुटी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

May 31, 2023

rajasthan_assembly.jpg

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान-छत्तीसगढ़ में इसी साल हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल के विधायकों पर केंद्रीय एजेंसियों की तीसरी नजर है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई और ईडी कांग्रेस नेताओं पर पहले से दर्ज मामलों पर आगे बढ़ने के साथ और प्रकरणों को खंगालने में जुटी है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के समक्ष कुछ मामले विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार के एक्शन से मरीजों को होगी परेशानी, चिरंजीवी बीमा योजना के दायरे से बाहर 30 से कम बेड वाले निजी अस्पताल

इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के खिलाफ ईडी की कारवाई के बाद सीबीआइ में भी फर्टिलाइजर घोटाले में मामला दर्ज किया जा चुका है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बोल पर भी ईडी की नजर है। इस बात की आशंका खुद बघेल जता चुके है। छत्तीसगढ़ के कुछ लोगों के खिलाफ पिछले दिनों शराब ठेकों के मामले में ईडी ने कार्रवाई भी की थी। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सीएम बघेल व उनके कुछ मंत्रियों के खिलाफ दस्तावेज और शिकायतों के आधार पर जांच कार्यवाही की जा सकती है।

आय व्यय पर नजर
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियां राज्यों के मंत्रियों व कांग्रेस विधायकों के चुनावी हलफनामों को खंगाल रही है। साढ़े चार साल पहले पेश शपथ पत्रों की मौजूदा आय से तुलना की जा रही है। चुनाव से पहले सीबीआइ या ईडी जैसी एजेंसियां बड़ा मामला पकड़ में आने पर शिकंजा कसेगी।

यह भी पढ़ें- बेहद रोचक है खोले के हनुमान जी मंदिर की कहानी, जानिए किसने की थी खोज

सतर्क है कांग्रेस
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सतर्क है। केंद्र की ओर से किया जा रहा एजेंसियों का उपयोग किसी से छिपा नहीं है। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक रहे प्रवीण सूद को सीबीआइ की कमान सौंपी है। उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए थे। ऐसे में पार्टी छापे जैसी कार्रवाई पर कदम उठाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग