कालवाड़ थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से सेना में अग्निवीर बनने आए युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। युवक कार्रवाई के डर से भागकर गहरी पत्थरों की खान में जाकर छिप गया था। पुलिस ने मजदूरों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर को कालवाड़ स्थित बियानी कॉलेज में आर्मी भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान एक युवक त्योद अजमेर निवासी हरिराम वहां पहुंचा और दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर आर्मी अफसर ने उसे बिठा लिया। इसी दौरान व्यक्ति डर के मारे वह वहां से भाग गया और पीछे पत्थरों की 200 फीट पहाड़ी पर चढ़ गया। एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ को जैसे की इस बात का पता चला वह तुरन्त पहुंच गए। एसीपी साहब के नेतृत्व में रस्से की व्यवस्था कर रस्से के सहारे खान में काम करने वाले एक्सपर्ट मजदूर के सहारे से रस्सा लटकाकर पहाड़ी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित उतार लिया। पुलिस जाब्ता और खान में काम करने वाले मजदूरों ने अपनी सूझबूझ से साहस का परिचय दिया और अनहोनी घटना से हरिराम को बचा लिया। बाद में पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
नशा करने वालों को दौड़ से किया बाहर
अग्नि वीर भर्ती में कई युवक नशे की गोलियां व इंजेक्शन लगाकर पहुंच गए। लेकन मेडिकल टीम ने ऐसे युवकों की पहचान कर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया।