
Agniveer admit card : अगर आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। भारतीय सेना ने अग्निवीर की भर्ती राजस्थान में शुरू कर दी है। राजस्थान में भारतीय सेना के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हो गई है और 26 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आनलाइन उपलब्ध हो गए हैं। प्रवेश पत्र में केंद्र का पता और परीक्षा का समय दिया गया है। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/82793/login.html करने का निर्देश जारी किया है।
प्रदेश में इन 9 जगहों पर होगी परीक्षा
मुख्यालय भर्ती कार्यालय जयपुर ने बताया है कि 17 से 26 अप्रैल 2023 तक राजस्थान के नौ शहरों में कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर शहर शामिल है।
यह भी पढ़ें : अग्नि पथ योजना में आईटीआई वालों को सेना देगी बोनस
दलालों से रहें सावधान
सेना भर्ती कार्यालय ने दलालों से सावधान रहने की हिदायत दी है। कार्यालय ने कहा है कि सेना की भर्ती पूरी तरह पाक साफ है। दलाल केवल गुमराह करते हैं। यह भी देखा गया है कि दलाल पहले से सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजो पर कब्ज़ा कर लेते हैं और सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते है। ऐसे में किसी को अपना मूल दस्तावेज न दें।
ऐसे से करें डाउनलोड
यहां से करें डायरेक्ट डाउनलोड Download Admit Card
Published on:
09 Apr 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
