
फिरोज सैफी/जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत नेता अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल इन दिनों खासी चर्चा में हैं। पहले जयपुर में अपने पिता के नाम सड़क बनवाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर चुके हैं तो अब सीएम गहलोत के ओएसडी शशिकांत शर्मा पर ही ट्वीट के जरिए सवाल खड़े कर दिए। हालांकि बाद में फैसल पटेल ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिया।
दरअसल, शनिवार अल सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर फैजल पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मुख्यमंत्री के ओएसडी शशिकांत शर्मा आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते हैं जबकि मेरे पिता के देहांत के बाद राजस्थान के गरीब अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े लोग अपना काम कराने के लिए मुझे फोन करते हैं। मेरे पिता के देहांत के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को मुझसे उम्मीद रहती है कि मैं उनकी समस्याओं का समाधान करूं लेकिन आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं। हालांकि इसके थोड़ी देर के बाद फैजल पटेल ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिया।
सीएम पर भी लगाए थे फोन नहीं उठाने के आरोप
इससे पहले फैजल पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी फोन नहीं उठाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके फोन नहीं उठाते हैं हालांकि पिता के देहांत के बाद एक बार जयपुर दौरे पर आए फैसल पटेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।
राजनीति में नहीं हैं किसी पद पर
दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल राजनीति में किसी पद पर नहीं है, लेकिन वो कई बार अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ी समस्याओं को ट्वीट के जरिए उठाते रहते हैं।
Published on:
20 Aug 2022 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
