जयपुर

Plane Accident: अहमदाबाद हादसे ने दिलाई जयपुर की यादें, जब विमान का विंग एयरब्रिज से जा भिड़ा था

Aero Bridge Accident: अहमदाबाद हादसे ने दिलाई जयपुर एयरपोर्ट की 2017 वाली टक्कर की याद, जब हवा में नहीं, जमीन पर टकराया विमान।

2 min read
Jun 12, 2025
प्रतीकात्मक फोटो

Indigo Flight Crash: जयपुर। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुआ एयर इंडिया का हादसा न सिर्फ 242 यात्रियों के लिए दहशत का पल बना, बल्कि इसने जयपुरवासियों की यादों को भी झकझोर दिया। हुआ यूं कि अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ से पहले ही दीवार से टकरा गई। तस्वीरें सामने आईं। हादसे को लेकर पल-पल अपडेट आ रहे हैं। हादसे में क्या-क्या नुकसान हुआ, इसकी तस्वीर भी सामने आ रही हैं। लेकिन इस हादसे ने जयपुर में हुई घटना की याद​ दिला दी है।

इस ताज़ा घटना ने जयपुर एयरपोर्ट पर सात साल पहले हुए एक ऐसे ही सनसनीखेज घटना की याद दिला दी, जब 6 मई 2017 को इंडिगो की फ्लाइट 6E962 दिल्ली से जयपुर आई थी और पार्किंग के दौरान अचानक उसका एक विंग एयरब्रिज से जा भिड़ा था। उस विमान में 178 यात्री सवार थे। घटना ने कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मचा दी थी, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

जयपुर हवाई अड्डे के तत्कालीन कार्यवाहक निदेशक एम पी बंसल के अनुसार, विंग टकराने से विमान को हल्का नुकसान हुआ था, मगर उसकी अगली उड़ान रद्द करनी पड़ी थी। चालक दल और यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। आज जब अहमदाबाद की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो जयपुर एयरपोर्ट की वही पुरानी सनसनी घटना लोगों की जुबां पर लौट आई।

अहमदाबाद विमान हादसे पर CM भजनलाल शर्मा की प्रार्थना

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी चिंता और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है। उन्होंने ईश्वर से सभी यात्रियों और चालक दल की कुशलता व सुरक्षा की कामना की।

"दिल दहलाने वाली खबर, ईश्वर यात्रियों की रक्षा करें"

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह खबर बेहद दुखद और दिल दहलाने वाली है। उन्होंने ईश्वर से सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की प्रार्थना की। हादसे के तुरंत बाद यह बयान सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गहलोत की इस प्रतिक्रिया को आमजन और राजनीतिक हलकों में गंभीरता से लिया जा रहा है। बता दें कि हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे।

Updated on:
12 Jun 2025 05:12 pm
Published on:
12 Jun 2025 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर