7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिसे दिल ने चाहा, वो न मिला… गुस्साई लड़की ने जयपुर शहर और 12 राज्यों में फैला दी बम की दहशत

धमकी भरे ई-मेल भेजकर 12 राज्यों में दहशत फैलाने वाली युवती गिरफ्तार, चेन्नई की रहने वाली है युवती, राजस्थान पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर लाएगी

2 min read
Google source verification
fake bomb threats

जयपुर। जयपुर शहर सहित देश के 12 राज्यों में आए दिन स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेडियम व अन्य संस्थाओं को मिलने वाले बम धमाके करने से जुड़े ई-मेल की गुत्थी को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच और क्राइम ब्रांच की टीम ने सुलझाने में सफलता पाई है। धमकी भरे ई-मेल भेजने वाली आरोपी युवती को चेन्नई से पकड़ा गया जिसका नाम रेनी जोशीलडा है। वह 2022 से चेन्नई में एक आईटी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत है।

एकतरफा था प्यार

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने सोमवार को बताया कि आरोपी रेनी द्विज प्रभाकर नाम के साथी मित्र से एक तरफा प्रेम करती थी। वह उससे विवाह करना चाहती थी, लेकिन द्विज ने फरवरी 2025 में अन्य युवती से विवाह कर लिया। यह बात उसे रास नहीं आई, जिससे उसने द्विज को फंसाने के लिए फर्जी ई-मेल आईडी बनाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नाम, नंबर व डिटेल से अकाउंट क्रिएट किए और धमकी भरे ई-मेल भेजे।

इन राज्यों में भेजे धमकी भरे ई-मेल

आरोपी युवती ने गुजरात के साथ-साथ राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना समेत 12 राज्यों में बम धमाके के धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। इन राज्यों की पुलिस अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच से संपर्क में है।

वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का उपयोग

सिंघल ने बताया कि आईटी की जानकार रेनी पुलिस से बचने के लिए वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का उपयोग करके ई-मेल भेजती थी, जिससे इसकी सच्चाई का पता न लगे। इसकी एक भूल से साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे ट्रेस कर लिया और चेन्नई से धर दबोचा।

बार-बार मेल भेजकर जयपुर में फैलाई थी दहशत

आरोपी रेनी जोशीलडा ने जयपुर में आइपीएल मैच के दौरान स्टेडियम को बार-बार मेल करके बम से उड़ाने की धमकी दे रही थी। एक मेल में तो रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी। जयपुर में स्टेडियम के अलावा 30 मई को बड़े दो होटलों को भी मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यहां तक महिला ने कोर्ट परिसर में भी बम रखा होने और बम से उड़ाने की धमकी दी। मेल पर मैट्रो स्टेशन व मैट्रो रेल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस संबंध में संबंधित थानों में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे।

जयपुर पुलिस भी प्रॉडक्शन वारंट पर लाएगी

अहमदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आई रेनी जोशीलडा को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस भी प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाएगी। हालांकि 12 राज्यों में से जयपुर पुलिस का नंबर कब आएगा, अभी कहा नहीं जा सकता।