16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएचपीआई ग्लोबल एन्क्लेव का 10 व 11 फरवरी को जयपुर में होगा आयोजन

एसोसिएशन ऑफ हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स का दसवां ग्लोबल कॉन्क्लेव आगामी 10 व 11 फरवरी को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
एएचपीआई ग्लोबल एन्क्लेव का 10 व 11 फरवरी को जयपुर में होगा आयोजन

एएचपीआई ग्लोबल एन्क्लेव का 10 व 11 फरवरी को जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर। एसोसिएशन ऑफ हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स का दसवां ग्लोबल कॉन्क्लेव आगामी 10 व 11 फरवरी को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से डॉक्टर्स भाग लेंगे। एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी ने बताया कि कॉन्क्लेव में हैल्थ केयर सेवाओं के लिए एकीकृत मॉडल, सर्वोत्तम सेवा, तकनीकी ज्ञान के समन्वय से स्वास्थ्य प्रणाली को लचीला बनाने सरीखे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में चिकित्सा सेक्टर की जरूरतों पर भी विचार विमर्श होगा । सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में आ रही तकनीकी विसंगतियों पर भी मंथन किया जाएगा। महात्मा गांधी अस्पताल के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार ने बताया कि देश भर में सुपर स्पेशियल्टी चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दृष्टि से प्राइवेट अस्पतालों का संचालन निर्बाध रूप से हो योजनाएं इसको ध्यान में रखकर बनें। उनकी समस्याओं को दूर करना सरकारों की जिम्मेदारी बनती है। सम्मेलन में अस्पतालों की आर्थिक समस्याओं के निराकरण के लिए एक नीति पत्र भी तैयार किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजक डॉ अशोक खंडाका तथा डॉ विकास चन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि सम्मेलन में एनएचए के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ बसंत गर्ग, डॉ सी एम मंजूनाथ, डॉ देवी शेट्टी, डॉ एलेक्जेंडर थॉमस, डॉ शनमुगनंदन, डॉ अतुल कोचर, डॉ ए के दीवान, डॉ विजय कपूर, डॉ अनुपम सिब्बल, डॉ संदीप बुद्धिराजा, डॉ हर्ष महाजन, डॉ बीएस कुमार सहित देशभर के अनेक निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख संबोधित करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग