28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AICC सदस्यों और शेष कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जल्द

नए साल में कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का काम शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 05, 2023

pcc_jaipur.jpg

AICC सदस्यों और शेष कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जल्द

नए साल में कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का काम शुरू हो गया है। सौ ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी हैं। अब एआईसीसी के सदस्यों के साथ ही शेष ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति होगी। पिछले कुछ दिन से राजस्थान कांग्रेस के संगठन चुनाव अधिकारी राजेन्द्र कुंपावत भी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ मंथन में लगे थे। इससे पहले इन नामों को लेकर सीएम अशोक गहलोत से भी बात हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : जल्द होने वाली हैं एआईसीसी सदस्यों और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

20 तक नाम देने के निर्देश :

सूत्रों के अनुसार सभी प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 जनवरी से पहले अपने अपने राज्यों के एआईसीसी सदस्यों के निर्वाचन को पूरा कराने की प्रक्रिया करें। ये एआईसीसी सदस्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के 12 सदस्यों का 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय महाधिवेशन में वोट करेंगे। ये अधिवेशन रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जाएगा। इसमें अन्य राज्यों के एआईसीसी सदस्यों के साथ राजस्थान के करीब 60 एआईसीसी सदस्य भी वोट डालेंगे। इसके अलावा एआईसीसी के मनोनीत सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी लेकिन इन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं होता है।

जिला अध्यक्षों की सूची भी आएगी जल्द :

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार एआईसीसी के सदस्यों के साथ ही शेष ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के नामों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को अपना फीडबैक दे दिया है। राजस्थान में साल 2020 जुलाई से ही ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के पद रिक्त चल रहे है। इनमें 13 जिलों में तो जिला अध्यक्ष बना दिए गए थे लेकिन बाकी जिलों में ये नियुक्तियां नहीं हो पाई है। अब माना जा रहा हैं किे बची हुई नियुक्तियां जल्द कर दी जाएगी। प्रदेश चुनाव अधिकारी इन नामों को कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण को सौंपेगा और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इस सूची को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का भेज दिया जाएगा।