जयपुर

Jaipur Vipin Murder Case: स्लम जैसी बस्ती में छोटे किराए के कमरे में रहकर परिवार पाल रहा था विपिन, लड़की के झगड़े में हुई बेरहमी से हत्या

Knife Attack In Jaipur: 9 सदस्यों के घर में इकलौते कमाने वाले की मौत के बाद बीमार पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। विपिन अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ स्लम एरिया जैसी जगह पर एक किराए के मकान में रहता था।

2 min read
Jul 22, 2025
बीमार पिता और मृत बेटा विपिन (फोटो: पत्रिका)

Jaipur Vipin Murder Case: जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके की JDA क्वार्टर बस्ती में 22 साल के विपिन उर्फ विक्की की बेरहमी से 14 बार चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से ही उसके परिवार में मातम छाया हुआ है। 9 सदस्यों के घर में इकलौते कमाने वाले की मौत के बाद बीमार पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। विपिन अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ स्लम एरिया जैसी जगह पर एक किराए के मकान में रहता था। उसके पिता बीमार रहते थे और भाइयों में वह सबसे बड़ा भाई था ऐसे में इकलौते कमाने वाले की मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।

ये भी पढ़ें

Jaipur Vipin Murder Case: पुरानी रंजिश में की गई थी हत्या, 15 घंटे में 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 मांगों पर बनी सहमति

बेरहमी से 14 बार घोंपा चाकू

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी मोहम्मद अनस और उसके साथियों ने विपिन को घर से कुछ दूरी पर बुलाया और सरेआम 14 बार चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी बहन चीख सुनकर भागी लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। घायल अवस्था में विपिन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या के 15 घंटे बाद मुख्य आरोपी अनस समेत 8 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर अनस ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की जिसमें पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवती को लेकर हुआ था विवाद

हत्या के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। सोमवार सुबह सैकड़ों लोग पालड़ी मीणा पुलिस चौकी के बाहर जुटे और फिर प्रदर्शन करते हुए जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे, सरकारी नौकरी, सुरक्षा और डेयरी बूथ की मांग की। सरकार ने शाम तक 4 मांगें मान लीं, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस का कहना है कि एक साल पहले अनस और विपिन के बीच एक युवती को लेकर विवाद हुआ था उसी रंजिश में यह हमला किया गया।

वारदात से 24 घंटे पहले किया था पोस्ट

पुलिस ने बताया कि अनस व एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें अनस चाकू लहराते नजर आया। यह पोस्ट वारदात से 24 घंटे पहले की गई थी। पोस्ट में बहन को धन्यवाद दे रहा है। नागौर से युवती ने पोस्ट की, जिसकी भी तस्दीक की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: गांव जाने के लिए नहीं मानी पत्नी तो पति ने कर दिया मर्डर, फिर बेटे को साथ लेकर हो गया फरार, 11 साल पहले हुई थी शादी

Updated on:
23 Jul 2025 12:45 pm
Published on:
22 Jul 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर