
Owaisi
जयपुर। राजस्थान में 1 साल के बाद होने जा रहे है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIMके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अब राजस्थान में अपना प्रचार- प्रसार तेज कर दिया है। बीते माह जयपुर, नागौर, झुंझुनूं और सीकर जिले में रोड शो और जनसभा के जरिए चुनावी आगाज कर चुके असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर जयपुर में बड़ी चुनावी जनसभा कर अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे।
एआईएमआईएम की राजस्थान इकाई इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी की जयपुर में एक बड़ी जनसभा कराने की तैयारी में है, जिसके जरिए जयपुर सहित आसपास के जिलों के अल्पसंख्यक मतदाताओं को रैली में जुटाकर अपनी ताकत दिखाएंगे।
जयपुर के करबला मैदान में होगी बड़ी जनसभा
एआईएमआईएम से जुड़े नेताओं की माने तो इसी माह के अंत में 28 से 30 अक्टूबर के बीच जयपुर के करबला मैदान में एक बड़ी जनसभा की तैयारी की जा रही है। हालांकि जनसभा की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 28 से 30 अक्टूबर में से कोई एक तारीख तय कर दी जाएगी। इस रैली में जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक और सीकर जिले से भी लोगों को रैली में लाया जाएगा। रैली की तैयारियां इन दिनों पार्टी में जोर शोर से चल रही है।
रैली में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट
बताया जाता है कि ओवैसी की जयपुर के करबला मैदान में प्रस्तावित रैली में 1 लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। बीते माह ओवैसी के 3 जिलों के दौरे के दौरान अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े मतदाताओं का समर्थन ओवैसी को मिला था, उससे पार्टी नेता भी गदगद हैं और पार्टी नेताओं का मानना है कि जयपुर में एक लाख लोगों की भीड़ आसानी से जुट जाएगी।
जयपुर में जनसभा कराने की एक वजह यह भी
दरअसल राजधानी जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी जनसभा करने की एक वजह भी बताई जा रही है कि जयपुर शहर की 3 सीटों किशनपोल, आदर्श नगर और हवामहल अल्पसंख्यक बाहुल्य हैं, जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं की आबादी 70 से 80 हजार के आसपास है। ऐसे में रैली के जरिए असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाना चाहते हैं। रैली में इन तीन विधानसभा क्षेत्रों से ही सबसे ज्यादा लोगों को लाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को दी गई है।
ओवैसी की एंट्री से बेचैन है कांग्रेस
इधर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की राजस्थान में सियासी एंट्री से सत्तारूढ़ कांग्रेस भी बेचैन है क्योंकि राजस्थान में अल्पसंख्यक मतदाताओं को कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है और जिस तरह का रुझान ओवैसी को मिल रहा है उससे कांग्रेस की बेचैनी बनी हुई है। ओवैसी भी केवल अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्रों पर ही अपना फोकस किए हुए हैं, करीब प्रदेश में 40 सीटें ऐसी हैं जहां पर अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक वोटों में सेंध लगाकर ओवैसी कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में है।
बीते माह जयपुर में किया था रोड शो
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बीते माह राजधानी जयपुर के किशनपोल, हवामहल, विधानसभा क्षेत्र में जहां रोड शो किया था तो वहीं सीकर, झुंझुनूं और नागौर जिले में चुनावी जनसभाएं करके चुनावी बिगुल बजा दिया था।
50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी एमआईएम
चर्चा यह भी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एमआईएम 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके लिए पार्टी की ओर से बीजेपी और कांग्रेस में सक्रिय रहे अल्पसंख्यक नेताओं को अपने पाले में लाने की भी तैयारी चल रही है।
वीडियो देखेंः- जयपुर पहुंचे ओवैसी, करौली हिंसा पर बोले कुछ ऐसा
Published on:
06 Oct 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
