
Surya Kiran File Photo
Surya Kiran Amazing Show : जयपुर वायु सेना की ओर से जयपुर के जलमहल पर एयर शो सूर्य किरण के तहत 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक अदम्य साहस और हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मानसागर झील की पाल पर दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने अदम्य साहस और दक्षता का प्रदर्शन करेगी। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सूर्य किरण के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।
एयर वाइस मार्शल प्रशांत मोहन ने बताया कि अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीन दिन तक आयोजित होने वाले यह खास आयोजन में एनसीसी कैडिट्स, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी सहित आमजन वायु सेना के साहस और कौशल के गवाह बनेंगे। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के नाम से विश्व विख्यात वायु सेना की वर्ष 1966 में गठित टीम दुनियाभर में अब तक 600 से ज्यादा रोमांचक एयर शो आयोजित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - चंबल रिवर फ्रंट की मनमोहक Video देखकर कहेंगे, वाह
यह भी पढ़ें - जयपुर से धार्मिक स्थलों का ट्रेन कनेक्शन नाममात्र, हरिद्वार के लिए 3 ट्रेनें, अयोध्या के लिए सिर्फ एक, श्रद्धालु मायूस
Published on:
14 Sept 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
