18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: आमेर घूमने आई एयरफोर्स कर्मचारी की लापता बेटी का मिला शव

Rajasthan News: माता -पिता के साथ आमेर घूमने आई बालिका का शव आमेर स्थित तालाब से बरामद किया गया है। लापता की सूचना के बाद पुलिस सर्च में जुटी थी।

2 min read
Google source verification
Air Force employee Daughter is missing, who came to visit Amer jaipur

Demo Photo

आमेर, जयपुर। जोधपुर से माता पिता के साथ आमेर घूमने आई 6 साल की मासूम बालिका का शव पुलिस ने बरामद किया है। शुक्रवार (23 अगस्त) को 6 वर्षीय बालिका के लापता होने की सूचना पर आमेर पुलिस और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। घटना के दिन बालिका को ढूढ़ने का प्रयास असफल रहा, लेकिन अगने दिन यानी शनिवार को करीब 2 घंटे की मश्क्कत के बाद बालिका का शव आमेर स्थित तालाब से बरामद किया गया। एसडीआरएफ टीम इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे फिर से टीम को तालाब में उतारा गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद करीब 9 बजे बच्ची का शव तालाब से निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि बंगाल निवासी अनंत मंडल जोधपुर में एयरफोर्स में कार्यरत हैं और अभी जोधपुर में रहते हैं। वह परिजनों के साथ कार से आमेर घूमने आए थे। आमेर महल घूमने के बाद वे नीचे आ गए। यहां से दिलारामबाग के पास घूम रहे थे। इसी दौरान 6 साल की बेटी मिष्ठी मंडल लापता हो गई।

SSRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने चलाया सर्च अभियान

इस पर माता-पिता ने शोर मचाया तो पुलिस और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर बालिका को आसपास के क्षेत्र में तलाश किया। पुलिस ने आमेर, बड़ी चौपड़, सिंधी कैप, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले। पुलिस ने संभावना के आधार पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया। बालिका को मावठा और आसपास के इलाकों में ढूंढने का प्रयास किया गया। इसके बाद मावठा में रात करीब 10 बजे पुलिस ने सर्च अभियान बंद कर दिया। अगले दिन शनिवार को सुबह फिर से मावठा में सर्च अभियान शुरू किया गया है। करीब 2 घंटे की सर्च अभियान के बाद बालिका का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : Barmer News: पाकिस्तानी महिला अब बन गई भारतीय, बच्चे जन्म से हिंदुस्तानी, अब नाना-नानी को इंतजार