
पोल से टकराया एयरफोर्स का विमान, जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा, मची अफरा-तफरी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक हादसा वायुसेना का एक विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया में पहुंचा जब विमान का लेफ्ट विंग हाई मास्ट के पोल से जा टकराया। हालांकि विमान के पायलट की सूझबूझ और वहां मौजूद स्टाफ की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सुबह 11.30 बजे के करीब वायुसेना का विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। विमान को एयरपोर्ट के रनवे संख्या 39 में बने पार्किंग एप्रन पर पार्क किया जा रहा था। ध्यान हटने से विमान अनियंत्रित हुआ और नजदीक ही एक पोल से जा टकराया। घटनाक्रम होते ही मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। राहत कि बात ये रही कि ना तो विमान को कोई क्षति पहुंची और न ही पायलट या स्टाफ कार्मिकों को कोई परेशानी हुई है।
वायुसेना ने ली जानकारी
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी बयान के मुताबिक एयरफोर्स का विमान पार्क होते समय विमान का विंग हाई मास्ट लाइट के पोल से टकरा गया। जल्द विंग को बदलकर विमान को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत वायुसेना और एयरपोर्ट अथारिटी ने ली।
पहले भी विमान टकराया एयरोब्रिज से
इससे पहले वर्ष 2017 में जयपुर एयरपोर्ट पर एक विमान एयरोब्रिज से टकरा गया था। दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे इस विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित थे। इस विमान का विंग एयरोब्रिज से टकरा गया था। इसके अलावा बर्ड हिटिंग की घटनाएं भी हो चुकी है। जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान से अचानक तीन पक्षी टकरा गए थे जिससे विमान का बैलेंस बिगड़ गया था। बैलेंस बिगड़ने के बाद भी पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इस विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।
Published on:
02 Dec 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
