
जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच एयरलाइंस कंपनियां भी यात्रीभार के मद्देनजर लगातार उड़ानों की संख्या में इजाफा कर रही है। वहीं अब आने वाले दिनों में कई उड़ानें खाड़ी देशों के लिए शुरू की जाएगी। बीते 15 दिन की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 60 से अधिक उड़ानों का आवागमन हो रहा है, जिससे रोजाना तकरीबन 7 हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है। इस बीच अगले महीने से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन में और यात्रीभार बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दस सितंबर से मुंबई, हैदराबाद के लिए नई उड़ान भी शुरू की जाएगी।
यात्रा के लिए कड़े किए नियम
कोरोना के चलते बीते सालभर से बंद दुबई के लिए जयपुर से सीधी उड़ानें एक सितंबर से शुरू होने के पूरी उम्मीद हैं। हालांकि यात्रियों को इसके लिए कोरोना के प्रोटोकाल की पालना करनी होगी। विमान में बैठने वाले यात्री की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी है। एक एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक खाड़ी देशों के लिए तीन एयरलाइंस की उड़ान का संचालन प्रस्तावित है। यात्रियों को कोरोना टेस्ट चार घंटे पहले एयरपोर्ट पर ही कराना होगा। इधर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने टेस्ट के सैंपल की जांच सुविधा शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुबई के लिए सप्ताह में चार दिन और स्पाइसजेट की उड़ान दुबई के लिए सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इसके अलावा एयर अरबिया की उड़ान शारजाह जाएगी। इन जगहों के लिए उड़ानों का समय सुबह और शाम का रहेगा।
यात्रीभार में हो रहा इजाफा
हाल ही जयपुर एयरपोर्ट ने विमानों और यात्रीभार के लिहाज से देश में टॉप 15 में स्थान बनाया है। एक बार फिर से यात्रीभार की रैकिंग में सुधार आएगा। वहीं निजीकरण के बाद यात्रियों को नई सुविधाएं यात्रा के लिए नए अनुभव देने वाली होगी। जुलाई के बाद इस माह में अब तक बेंगलूरु , हैदराबाद, गुवाहाटी, दिल्ली और ग्वालियर के लिए नई उड़ानें शुरू हो चुकी है। बीते महीने जुलाई में एयरपोर्ट से एक लाख 40 हजार से अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की।
Published on:
28 Aug 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
