
समर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते महीने से समर शेडयूल लागू हो चुका है। कई नए शहर एयरलाइन कंपनियों की ओर से जयपुर से सीधे तय शेडयूल में अप्रूव होने के बाद नहीं जुड़ सके हैं। जानकारी के मुताबिक शेडयूल में नई जगह कर्नाटक के बेलगाम, पटना, रांची, नागपुर के लिए उड़ानों का संचालन पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एयरलाइन प्रबंधन की मनमर्जी पूरी तरह से इन दिनों हावी हैं। एयरलाइंस ने भी डीजीसीए महानिदेशालय से जो शेड्यूल अप्रूव कराया था।
अब भी 60 उड़ानों का संचालन
इंडिगो एयरलाइन ने नागपुर, पटना, रांची के लिए अप्रेल के पहले सप्ताह से पूरी तरह से उडानों के संचालन शुरू करना था। इस बीच, पहले से टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक आगामी दिनों में उड़ानों का संचालन प्रभावी होगा। तय शेडयूल की उड़ाने शुरू होने में कई बार देरी होती है।
बढ़ेगा हवाईयातायात
एयरपोर्ट प्रबंधन ने दावा किया है कि सितंबर तक जयपुर एयरपोर्ट से कुल 24 प्रतिशत हवाई यातायात में वृद्धि होने की उम्मीद हैं। वर्तमान समय में जयपुर से साप्ताहिक एयर ट्रैफिक मूवमेंट 801 हैं, जो की सितम्बर 2023 तक मौजूदा स्तर से 24 प्रतिशत बढ़कर 990 होने की उम्मीद है। 58 उड़ानों का दायरा 99 तक पहुंचने के आसार हैं।
Published on:
13 Apr 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
