
latest news, photos
राजस्थान के अजमेर स्थित दरगाह परिसर में विस्फोट के मामले में दोषियों की सजा पर फैसला अब 22 मार्च को आएगा।
एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषियों की सजा के विभिन्न बिन्दुओं पर अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी। इसके बाद जज दिनेश गुप्ता ने आगामी 22 मार्च तक फैसला टाल दिया। गत 11 अक्टूबर 2007 में अजमेर दरगाह में हुए विस्फोट मामले में अदालत ने गत 8 मार्च को फैसला सुनाते हुए तीन आरोपितों को दोषी माना था, जबकि सात आरोपितों को बरी करने के आदेश दिए थे।
इन तीन आरोपितों में से एक की मृत्यु हो जाने के कारण शनिवार को अन्य दो दोषी भावेश अरविन्द भाई और देवेन्द्र गुप्ता को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। हालांकि दोषियों की सजा को लेकर शुक्रवार को भी स्थिति साफ नहीं हो पाई और आखिरकार जज ने फैसला 22 मार्च को देने के आदेश दिए।
jaipur/ajmer-bomb-blast-case-decision-will-be-held-to-8th-march-2017-2495905.html">
Read: अजमेर बम ब्लास्ट पर जयपुर में टली सुनवाई 22 मार्च को होगी, फरार 4 आरोपितों पर है 10-10 लाख का इनाम
दरगाह विस्फोट मामले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए थे। इधर, फैसले को लेकर दिनभर अदालत में कौतुहल बना रहा और दोषियों की सजा से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए भी लोगों में उत्सुकता नजर आई।
Published on:
18 Mar 2017 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
