
जयपुर। Rajasthan Car Accident Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काले रंग की एक कार अचानक तेज रफ्तार में आई और सीधी पेट्रोल पंप की मशीन में जा घुसी। सीसीटीवी में कैद हादसे का एक मिनट 43 सेकेंड का वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप पर जमकर शेयर किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि यह हादसा जयपुर के रामबाग सर्किल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ है।
क्या है वायरल वीडियो में
एक मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में काले रंग की एक कार तेज रफ्तार में आ रही है। अचानक ड्राइवर कार पर से सतुंलन खो बैठता है और एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कार सीधी पेट्रोल पंप की मशीन घुसी। कार की चपेट में आकर पेट्रोल मशीन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
वायरल वीडियो का जानें सच
वायरल वीडियो को जयपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है वो असल में अजमेर का है। दरअसल, रविवार को दोपहर 2.30 बजे ब्यावर रोड की तरफ से एक कार आ रही थी। अचानक तेज रफ्तार में कार रेलवे अस्पताल के सामने स्थित गंगवाल सर्विस स्टेशन की तरफ घूम गई। कार सीधी पेट्रोल पंप की मशीन में जा घुसी। यहां लगे स्टील के बेरिकेड्स और पम्प के नोजल-उपकरण टूट गए थे। हादसे में घायल अजमेर के रामबाग चौराहा निवासी कमल पुत्र चन्द्रमोहन की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई।
देखें हादसे का पूरा वीडियो
जयपुर में हो चुके हैं हादसे
जयपुर में हाल ही इस तरह के हादसे हुए हैं। जेडीए सर्किल चौराहा पर तेज स्पीड एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग घायल हो गए थे। इसी तरह हाल ही एक कार ने स्कूटी सवार को उड़ा दिया था। इसमें घायल महावीर नगर निवासी अभय डागा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
Published on:
24 Jul 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
