
Ajmer Firing
Rajasthan Crime: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में NSUI के अध्यक्ष पर हमले के मामले में रामगंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश गुर्जर सहित उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते गत 17 मार्च को आरोपियों ने एनएसयूआई अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर पर गोली चला दी थी।
रामगंज थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के अनुसार 17 मार्च को रामगंज क्षेत्र जवाहर की नाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दिन दहाड़े हुई (Ajmer Firing) की गई थी। इस घटना के बाद महेन्द्र गुर्जर उर्फ मोनू ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि लगभग 2 बजे अपने दादा रामदेव के घर जो की शहीद भगत सिंह चैराहा जवाहर की नाडी अजमेर में रहते है। वह भाई विष्णु गुर्जर, सुनील गुर्जर, देवकरण गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, सुधीर गुर्जर अपने दादा के घर पर थे। तभी भाई राजेन्द्र गुर्जर घर के बाहर गया तो दो गाड़ियां आकर रूकी और इसमें रमेश गुर्जर, दीपक खटाणा, महेश हांकला, सीताराम गुर्जर, सुनील हांकला व अन्य 8-10 लोग उतरें। इसमें से दीपक खटाणा व रमेश गुर्जर ने भाई राजेन्द्र गुर्जर पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलिया चलाई। जिसमें भाई के दाहीने हाथ पर मोली लगी एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में घूघरा निवासी महेन्द्र गुर्जर, शुभम उर्फ लाला, गणेश गढ़ निवासी जयसिंह रावत उर्फ गोला, रोहित उर्फ टार्जन को और गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में गौतमनगर गुर्जरवास निवासी महेश कुमार पुत्र हरिकिशन गुर्जर (40) व डुमाडा निवासी सीताराम गुर्जर पुत्र बावलाल गर्जर (31) को गिरफ्तार किया था। जिनकों बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
Published on:
10 Apr 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
