
Jaipur News : एक तरफ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत घरों-दफ्तरों पर रूफ टॉप सौर ऊर्जा प्लांट को बढ़ावा देने की तैयारी है। वहीं तीर्थराज पुष्कर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना फाइलों में दबी हुई है। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, राज्य के ऊर्जा विभाग समेत अजमेर डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम के स्तर पर खास काम नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत अब निगम तैयार राज्य के ऊर्जा मंत्रालय और अक्षय ऊर्जा निगम ने रेस्को मॉडल पर करीब चार वर्ष पूर्व पुष्कर को सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। योजनान्तर्गत घरों-दफ्तरों की छतों तथा बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाकर करीब 7 से 8 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है। वर्ष 2030 तक इसकी क्षमता 25 मेगावट बिजली उत्पादन तक बढ़ाई जानी है।
अब नहीं बनी सोलर सिटी
पुष्कर अब तक सोलर सिटी नहीं बन पाया है। पहले केंद्र सरकार के स्तर पर छोटे शहरों में बनने वाले सोलर सिटी में उपभोक्ताओं को देय सब्सिडी नीति तय होनी थी। पुष्कर में कम आबादी को देखते हुए अक्षय ऊर्जा निगम ज्यादा सब्सिडी देने की मांग की थी। इसके अलावा उपभोक्ताओं-किसानों को जागरुक करने में भी राज्य का ऊर्जा विभाग, डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम पीछे हैं।
इन दफ्तरों-संस्थानों में प्लांटआनासागर एसटीपी-400 किलोवाट, खानपुरा-200 किलोवाट, एमडीएस यूनिवर्सिटी में 500 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित है। इसके अलावा रीजनल कॉलेज में 410, संस्कृति में 300, मेयो गर्ल्स में 200, मेयो कॉलेज में 200, एडीए में 84, राजस्व मंडल में 35, नगर निगम में 25, अजमेर डिस्कॉम 35, तबीजी बीजीय मसाला केन्द्र में 105, कर भवन में 15, आईजी स्टाम्प पर 25,अपना घर में 20, अक्षय पात्र में 35, डीआरएफ में 200, डीएफओ में 10, एसपीसी-जीसीए में 100, एलआईसी में 100 किलोवाट का प्लांट स्थापित है। हित पुष्कर, किशनगढ़ तथा ब्यावर में भी बड़े पैमाने पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किए गए हैं।
टॉपिक एक्सपर्ट
घरेलू रूफटॉप प्लांट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना जारी हुई है। चालू वित्त वर्ष में डिस्कॉम के सभी जिलों में सौर ऊर्जा प्लांट के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाएगा। पुष्कर में भी सौर प्लांट लगाने को बढ़ावा दिया जाएगा। उपभोक्ता डिस्कॉम मुख्यालय सहित जिला-संभाग मुख्यालयों पर योजना की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
एन.एस. निर्वाण, प्रबंध निदेशक डिस्कॉम
Published on:
28 Jan 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
