20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गांधी नगर थाने पर जुटे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ,दंडवत होकर किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश किए जाने की मांग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने मामले को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार दूसरे दिन गांधीनगर पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 16, 2023


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने मामले को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार दूसरे दिन गांधीनगर पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया । इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भजन और रामधुनी गाकर पुलिस को सद्बुद्धि दिए जाने क कामना कीऔर कार्यकर्ता दंडवत हुए इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक बेकसूर कार्यकर्ताओं को कोर्ट में भी पेश नहीं किया है। इतना ही नहीं पुलिस उन्हें फंसाने के लिए झूठी धाराएं लगा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया,तो शुक्रवार से प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि बुधवार भी हमने शांतिप्रिय तरीके से गांधीनगर पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन किया था,लेकिन बावजूद इसके पुलिस हमारी वाजिब मांगों को नहीं मान रही। बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को जेल में डाला जा रहा है। उनके खिलाफ झूठी धाराएं लगाकर उन्हें कोर्ट में भी पेश नहीं किया गया है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो सरकार को एबीवीपी के कार्यकर्ता इसका करारा जवाब देंगे।