16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया इस बार दो दिन, जानें, देश में कहां कब मनाई जाएगी, बन रहे 6 शुभ संयोग

Akshaya Tritya : इस बार अक्षय तृतीया दो दिन आ रही है। वैशाख शुक्ल पक्ष में पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया में ही अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस बार पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया दो दिन है।

2 min read
Google source verification
अक्षय तृतीया इस बार दो दिन, जानें, देश में कहां कब मनाई जाएगी, बन रहे 6 शुभ संयोग

अक्षय तृतीया इस बार दो दिन, जानें, देश में कहां कब मनाई जाएगी, बन रहे 6 शुभ संयोग

जयपुर। इस बार अक्षय तृतीया दो दिन आ रही है। वैशाख शुक्ल पक्ष में पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया में ही अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस बार पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया दो दिन है। हालांकि राजस्थान में अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल द्वितीया युक्त तृतीया पर 22 अप्रेल को मनाई जाएगी। 5 साल बाद इसदिन कृतिका नक्षत्र में अक्षय तृतीया आ रही है, साथ ही 6 विशेष शुभ संयोग रहेंगे, जो फलदायक होंगे।

इस बार 22 अप्रेल शनिवार को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर द्वितीया तिथि समाप्त होने के बाद तृतीया तिथि शुरू होगी, जो 23 अप्रेल को सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगी। ऐसे में इस बार पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया दो दिन है। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया में ही अक्षय तृतीया मनाई जाती है। शास्त्रों में उल्लेख है कि पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया दो दिन हो तो दूसरे दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है, लेकिन दूसरे दिन तृतीया तीन मुहूर्ती (दो घंटा 24 मिनट) होना आवश्यक है। यदि इससे कम हो तो पहले दिन पूर्वान्ह व्यापिनी तृतीया में ही ये पर्व मनाया जाता है। राजस्थान में त्रिमुहूर्ती तृतीया 23 अप्रेल को नहीं मिलने के कारण यहां 22 अप्रेल को ही अक्षय तृतीया मनाया जाना शास्त्र सम्मत है।

कहां कब अक्षय तृतीया
— राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात सहित पश्चिमी—दक्षिणी भारत में 22 अप्रेल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।
— पूर्वी झाड़खंड, पूर्वी उड़ीसा, पूर्वी बिहार, पश्चिमी बंगाल व असम आदि पूर्वोत्तर राज्यों में तृतीया अगले दिन पूर्वान्ह व्यापिनी होकर त्रिमुहूर्त होने से अक्षय तृतीया 23 अप्रेल को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े : Solar eclipse 2023 :साल का पहला कंकणाकृति सूर्य ग्रहण, जिस पर राहु की छाया से क्या कुछ होगा असर

ये रहेंगे शुभ संयोग
ज्योतिषाचार्य चन्द्रमोहन दाधीच ने बताया कि इस बार 5 साल बाद अक्षय तृतीया पर कृतिका नक्षत्र आ रहा है। अक्षय तृतीया यदि कृतिका नक्षत्र से युक्त हो तो विशेष फलदायिनी होती है, इस बार संयोग से 22 अप्रेल को कृतिका नक्षत्र दिनभर रहेगा। कृतिका नक्षत्र 21 अप्रेल को रात 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 22 अप्रेल को रात 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इससे पहले अक्षय तृतीया पर कृतिका नक्षत्र 2018 में आया था। इस बार अक्षय तृतीया पर आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग और रवि योग का विशेष संयोग रहेगा।