26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

छह शुभ संयोग में मनेगी अक्षय तृतीया, मंदिरों में सजेंगी झांकियां

अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया जप, तप, ज्ञान, स्नान, दान, होम आदि अक्षय रहते है।

Google source verification

जयपुर. अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया जप, तप, ज्ञान, स्नान, दान, होम आदि अक्षय रहते है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर पांच साल बाद कृतिका नक्षत्र का संयोग बनने के साथ आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि योग और रवि योग समेत छह शुभ योग भी बन रहे हं। जिनमें मांगलिक कार्य एवं खरीदारी करना बेहद शुभ र
इस दिन मंदिरों में भगवान विष्णु का अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं ठाकुरजी को भीगी हुई चने की दाल, कमल ककड़ी और मिश्री का भोग लगाया जाएगा। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का शृंगार कर झांकी सजाकर भोग लगाया जाएगा। पानो का दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में राधा सरस जू सरकार का ऋतु पुष्पों से शृंगार कर चंदन का लेप किया किया जाएगा और शीतल व्यंजनों को भोग लगाया जाएगा। इस दिन ठाकुरजी को खरबूजा, पंखी, ऋतु फल चढ़ाए जाएंगे।