29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिए संकेत

कोटा और उदयपुर संभाग में आज और कल भारी बारिश की संभावना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 16, 2023

weather_news_1.jpg

Rajasthan Weather

जयपुर. राजस्थान में बारिश होने की वजह से लोगों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन बारिश का ये दौर अभी थमा नहीं है। मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। आपको बताते हैं राजस्थान में कहां-कहां बारिश होगी।

कोटा उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर के साथ भरतपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दोनों संभागों में ४८ घंटों का अलर्ट जारी किया है। वहीं कोटा उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 16 और 17 सिंतबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश होने के चलते कोटा उदयपुर संभाग को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी २ से 3 से दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है।

राजस्थान में बारिश

मौसम विभाग की माने तो इस वजह से हल्की और ढीली बंधी वस्तुओं का नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग का सुझाव है कि इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। पेड़ों के नीचे बैठने से बचें। साथ ही मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से बचें। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में इसके अलावा भी कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। राजस्थान में कई इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है। वहीं राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बरसात हुई। इसके अलावा पश्चिमी इलाकों में भी हल्की बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले दिनों की बात करें तो धौलपुर में मूसलाधार बारिश और बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज हुई।

Story Loader