14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलका लांबा ने जयपुर से साधा केंद्र पर निशाना

महिला आरक्षण पर सियासत गरम

2 min read
Google source verification
Alka Lamba targets center from Jaipur

महिला आरक्षण बिल पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। केंद्र सरकार जहां इस बिल के पॉज़िटिव पॉइंट्स बताकर इसका चुनावी श्रेय लेने में लगी हुई है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विरोधी दल आम जनता तक इस बिल के नेगेटिव पॉइंट्स बता रहे हैं

Alka Lamba targets center from Jaipur

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर भाजपा और आरएसएस की नीयत में हमेशा ही खोट रही है। अगर ये बिल 10 साल बाद ही लागू करना था, तो सरकार को इसे 2014 में ही पेश कर देना चाहिए था ताकि ये अब तक लागू हो गया होता। इससे साफ़ है कि ये 2024 की हार से डरकर महिला वोटों के लिए नौटंकी रची गई है। जबकि महिला आरक्षण की मांग सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने ही उठाई थी

Alka Lamba targets center from Jaipur

बा ने दिल्ली में महिला पहलवानों से दुर्व्यवहार की घटना का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि जब पहलवान बेटियां धरने पर बैठी थीं तब उनकी नहीं सुनी गई। कोर्ट के निर्देश पर सांसद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर हुई। लेकिन उसके बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई। लांबा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 टिकट दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ओबीसी विरोधी है