
राजस्थान में पहली बार मरीज के चारों जोड़ बदले, SMS अस्पताल के डॉ अनुराग धाकड़ ने की सफल सर्जरी
जयपुर। एसएमएस अस्पताल में गठिया रोग से पीड़ित महिला के दोनों घुटने और दोनों कुल्हे के जोड़ों का सफल प्रत्यारोपण हुआ है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सवाई मान सिंह अस्पताल में पहली बार किसी एक ही मरीज के चारों जोड़ बदले गए हैं। अस्थि रोग विभाग की इकाई 4 में मरीज चुकी देवी पत्नी बागता राम उम्र 48 साल ग्राम निवासी पाटोलिया तहसील जायल ज़िला नागौर के जोड़ों का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। तीन सप्ताह पहले दोनों घुटनों का और अब दोनों कूल्हे के जोड़ बदल दिये गए हैं।
बता दें कि पिछले छह वर्षों से मरीज बिस्तर पर थी। बिलकुल भी चल फिर नहीं पाती थी । अब यह आराम से चल सकेगी । चुकी देवी चलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत मरीज़ के चारों जोड़ बदले गए। मरीज का समस्त उपचार एवं ऑपरेशन निःशुल्क किए गए हैं ।
ये ऑपरेशन इकाई 4 के प्रमुख सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर रतन लाल दायमा के नेतृत्व में ट्रॉमा सेंटर इंजार्च सीनियर प्रोफेसर डॉ अनुराग धाकड़ ने किए । अन्य सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर हीरा लाल धवन सहायक आचार्य, डॉक्टर ओमेन्द्र, डॉक्टर शुभम भी साथ रहे । निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफेसर डॉ श्री फल मीना, डॉ ममता खंडेलवाल, डॉ सोनाली एवं डॉ अमित कुलश्रेष्ठ ने मरीज को एनेस्थीसिया दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू होने के पूर्व एक जोड़ बदलने का खर्चा लगभग 1.25 से 1.50 लाख रुपये आता था। यानि चारों जोड़ का खर्चा लगभग 6 लाख रुपये आता। चिरंजीवी योजना के लाभ स्वरूप मरीज के 6 लाख रुपये बच गए।
Published on:
11 Jul 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
