23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम समाज की मांगों पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार- मिल्ली काउंसिल राजस्थान

वक्ताओं ने पिछले दिनों हुई साम्प्रदायिक घटनाओं की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को एक समान मुआवजा देने की मांग रखी। साथ ही राज्य की अशोक गहलोत सरकार से मुस्लिम समाज की मांगों को पूरी करने की मांग रखी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Aug 28, 2023

मुस्लिम समाज की मांगों पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार- मिल्ली काउंसिल राजस्थान

मुस्लिम समाज की मांगों पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार- मिल्ली काउंसिल राजस्थान

जयपुर. मिल्ली काउंसिल राजस्थान की ओर से एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पिछले दिनों हुई साम्प्रदायिक घटनाओं की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को एक समान मुआवजा देने की मांग रखी। साथ ही राज्य की अशोक गहलोत सरकार से मुस्लिम समाज की मांगों को पूरी करने की मांग रखी।

काउंसिल के प्रवक्ता एडवोकेट मुजाहिद नकवी ने कहा कि पिछले दिनों अलवर में लकड़ी काटने वाले एक मुस्लिम गरीब व्यक्ति की मॉब लिंचिंग हुई, जिसमें सरकार के ही कर्मचारियों ने असमाजिक तत्वों का साथ दिया। ऐसाी घटनाएं सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही हैं। वर्तमान कांग्रेस सरकार हमारी कई मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में समाज का बड़ा हिस्सा नाराज है।

सचिव शौकत कुरैशी ने कहा कि जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुए गोलीकांड में मारे गए शास्त्री नगर निवासी असगर अली के परिवार को अभी तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया। हमारी ऐसी उपेक्षा निंदनीय है। कुरैशी ने कहा कि राजस्थान के मुसलमानों के वोट के कारण ही वर्तमान कांग्रेस सरकार बनी है। हमारी सरकार से मांग है कि सभी साम्प्रदायिक घटनाओं से प्रभावित मुसलमनों को अविलम्ब उचित मुआवजा दिया जाए।
सचिव रफीक गारनेट ने कहा कि मिल्ली काउंसिल शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई सालो से काम कर रही है। ऐसे में मदरसों में बच्चों की तादाद बढ़ रही है। लेकिन सरकार ने अब तक मदरसों में सदस्यों की नियुक्ति नहीं की है। अब्दुल लतीफ आरको ने कहा कि आगामी दिनों में सियासी बेदारी मुहीम चलाई जाएगी। साथ ही आमजन का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान जनरल सेकेट्री एडवोकेट अब्दुल कय्यूम अख्तर ने भी संबोधित किया। कार्यालय सचिव मसर्रत अली और सरवर आलम समेत अन्य मौजूद रहे।